पाकिस्तान मैच बारिश से धुला, एशिया कप के सुपर-4 में पहुंची बाबर की टीम
aajtak.in | पल्लेकेल | 02 सितंबर 2023, 10:14 PM IST
Asia Cup 2023, India vs Pakistan Live Cricket Score: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार (2 अगस्त) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया. मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया
हाइलाइट्स
- एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ
- यह पल्लेकेल वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हुआ
- भारतीय टीम ने पहले बैटिंग कर 266 रन बनाए
- पाकिस्तान बारिश के कारण बैटिंग नहीं कर सका
Asia cup 2023 India vs Pakistan live cricket score, Updates: मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद पूरी टीम 266 रन ही बना सकी. ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सस्ते में आउट हुए.
पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 3 विकेट मिले.
एशिया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
भारत का अगला मैच नेपाल से
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम अगला मुकाबला 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान ने 238 रनों से हराया था.
क्लिक करें- टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी सुपर-चार में? जानें गणित
मुकाबला रहा बेनतीजा
Posted by :- Anurag Jha
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया. बारिश के चलते पाकिस्तानी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले. इसके साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर-चार में पहुंच गई है.